गुरुग्राम में संघ व सामाजिक संगठनों ने संभाला मोर्चा

गुरुग्राम में संघ व सामाजिक संगठनों ने संभाला मोर्चा



औदयोगिक नगरी गुरुग्राम में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक रहते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण औदयोगिक नगरी गुरुग्राम पूरी तरह से लॉकडाउन है. प्रवासी श्रमिकों को कार्य नहीं मिल पा रहा.


इस कारण प्रवासी श्रमिकों ने अब अपने राज्य का रुख करना शुरू कर दिया है. कुछ मजदूर तो अपने परिवार सहित पैदल ही अपने गंतव्य की तरफ चल पड़े हैं. विभिन्न स्थानों पर इन श्रमिकों की सहायता के लिए सामाजिक संगठन, समाज जन आगे आ रहे हैं.


गुरुग्राम में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, श्री सिद्धेश्वर मंदिर समिति, श्री राम जानकी लीला समिति बादहशाहपुर, नमो रसोई गुरुग्राम पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. संस्थाओं द्वारा गुरुग्राम के राजीव चौक, सोहना रोड, केएमपी एक्सप्रेस-वे तथा ताऊडू में जगह-जगह पर स्टाल लगाकर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है.