गृहस्थ योगी संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी को विमानसे कटनी लाया गया।
बता दें कि दद्दा जी, को इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।
गृहस्थ योगी संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री ( दद्दा जी) को विशेष विमान से शनिवार को शाम 6 बजे नई दिल्ली से उमरिया के रास्ते कटनी लाया गया है। मिली जानकारी अनुसार दद्दा जी को मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री संजय पाठक अपने विशेष विमान से लेकर आए। कटनी के पास स्थित उनके आश्रम दद्दा जी धाम, ग्राम कडा ले जाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पूजनीय दद्दाजी पं. देवप्रभाकर शास्त्री जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें शीघ स्वस्थ करें और ऐसी कृपा करें कि चिरकाल तक दद्दा जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।