भारत को मिली बड़ी कामयाबी, म्यांमार ने मणिपुर और असम के २२ उग्रवादियों को भारत को सौंपा


नई दिल्ली : भारत को मिली बड़ी कामयाबी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के निदेशन में म्यांमार ने मणिपुर और असम के २२ उग्रवादियों को सौंपा, सभी को विषेश विमान से भारत लाया गया। 


सभी उग्रवादि असम और मणिपुर के के थे काफी दिनों से इन की तलाश थी। मणिपुर के इम्फाल में विमान लैड हूँआ।