वाट्सअप पर डाला कलेक्टर का झूठा आदेश, ग्रुप एडमिन सहित दो पर कार्रवाई

वाट्सअप पर डाला कलेक्टर का झूठा आदेश, ग्रुप एडमिन सहित दो पर कार्रवाई


__इंदोर  शहर में लॉक डाउन बढ़ाए जाने का कलेक्टर का झूठा आदेश सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक और वाट्सअप ग्रुप के एडमिन को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। लसुड़िया पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम प्रमोद शर्मा पिता मधुसुदन शर्मा निवासी स्कीम नंबर 78 और कुंवर संजयसिंह सोलंकी के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। दरअसल संजयसिंह सोलंकी ने युवा राजनीति के नाम से वाट्सअप ग्रुप बना रखा था। उसी में प्रमोद शर्मा भी जुडा था। आरोपी प्रमोद ने पिछले दिनों कलेक्टर के नाम का एक फर्जी आदेश वाट्सअप ग्रुप पर डाला थाजिसमें शहर में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने की बात लिखी थी। इस तरह से मैसेज डालने वाले और ग्रुप एडमिन ने भ्रमित किया था। क्राइम ब्रांच की टीम को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्हें लसुडिया थाने पहुंचाया।