संकट की इस घड़ी में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संकट की इस घड़ी में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। होम क्वारेंटाइन लोगों का डाटा संधारित करना जरूरी है। जिले में विशेष मुहिम चलाकर नसों शिक्षकों और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उल गठित कर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की खोज की जा रही है। जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका इलाज भी शासकीय और निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। रविवार को रेसीसी सभाकक्ष में राजस्व, स्वास्थ्य और खाय विभागीय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम आशीष सिंह, अपर कलक्टर नेहा मीणा और एडीएम दिनेश जैन विशेष रूप से मोजूद थे ।