निगम की टीम अब वार्ड में जाकर बांट रही हैनिःशुल्क राशन

अब वार्ड में जाकर निगम की टीम बांट रही हैनिःशुल्क राशन कई स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने के चलते नहीं हो पा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन



नगर निगम ने गाड़ियों के माध्यम से अब वार्ड के अलग-अलग इलाकों में निःशुल्क राशन बांटने का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया है। कई स्थानों पर लोगों के भी लाइन लगाने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। निगम की टीमें अब आज से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पहले गोल घेरे बनाएंगी और उसके बाद क्षेत्र में राशन बांटने का काम शुरू किया जाएगा। इस __मामले में सभी अधिकारियों को कल शाम निर्देश जारी किए गए।


नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक हवा बंगला, बिलावली, राजमोहल्ला और किला मैदान जोन के साथ-साथ हरसिद्धि जोन के अंतर्गत आने वाले वाडों में कई स्थानों पर निगम के बड़े वाहनों के माध्यम से दानदाताओं द्वारा दिया गया राशन बांटने की कार्रवाई शुरू की गई। नोडल अधिकारी और जोनल अधिकारी के निर्देश पर कई क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों को निःशुल्क रूप से आटा-दाल-चावल और अन्य सामग्री दी जा रही है। अब तक विभिन्न हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदकों के यहां यह सामग्री भेजी जा रही थी, लेकिन कल से निगम अधिकारियों ने कई जोनल के अंतर्गत वार्डों में सामग्री बांटने की शुरुआत की। कल शाम 4 बजे से करीब 70 से ज्यादा स्थानों पर निगम की टीमों ने सूखे राशन के पैकेट बांटे। निगम के कई वाहनों से यह सामग्री विभिन्न स्थानों के चौराहों पर पहुंचाई गई थी और रहवासियों के आधार कार्ड और परिचय पत्र के आधार पर उन्हें राशन दिया गया। कल कई स्थानों पर राशन लेने के लिए खासकर महिलाओं की भीड़ इस प्रकार उमड गई कि निगमकर्मियों को राशन बांटने की कार्रवाई रोकना पड़ी। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर वहां लोगों को सोशल डिस्पैसिंग का पालन कराकर अलग-अलग खड़ा किया गया और फिर सुची के आधार पर राशन बांटा गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि आज से जिन क्षेत्रों में सूखा राशन बांटा जाएगा वहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाएगा। निगम की टीम में उन क्षेत्रों में पहुंचकर सफेद चाक से गोल घेरे बना देगी और उसके बाद लोगों को राशन बांटा जाएगा। यह प्रक्रिया सभी वार्डों में अनिवार्य रूप से लागू की गई है। 


Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image