मध्य प्रदेश इंदौर में टाट पट्टी बाखल के हालात जानने के लिए इंदौर पहुंचे डीआईजी बोले कठिन वक्त गुजर गया
मध्य प्रदेश इंदौर में टाट पट्टी बाखल में हुई घटना के बाद डीजीपी विवेक जोहरी इंदौर पहुंचे और हालात का जायजा लिया डीजीपी टाट पट्टी बाखल में हुई घटना स्थल पर भी पहुंचे जहां पर मेडिकल टीम पर हमला हुआ था उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के दौरान सहयोग बनाए रखने की अपील की और पुलिस से कहा वह कानून तोड़ने वाले से सख्ती से निपटें लेकिन अपनी खुद की हिफाजत का भी पूरा ध्यान रखें कोरोना के निरंतर बढ़ते मरीज और सरकारी अमले पर हमले से चिंतित डीजीपी ने टाट पट्टी बाखल, रानीपुरा ,झंडा चौक और जूनी इंदौर इलाके का दौरा किया रानीपुरा वो इलाका है जहां कोरोना के ज्यादा मरीज मिलने के कारण क्रेटोमेंट घोषित किया गया है कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के अमले पर यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर किसी ने थूक दिया था उसके बाद टाट पट्टी बाखल में टीम पर पथराव किया गया इस घटना के बाद चारों ओर हर तरफ घोर निंदा हो रही है पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया