मध्य प्रदेश इंदौर की सेंट्रल जेल से 300 कैदियों को छोड़ने की तैयारी

300 कैदियों को छोड़ने की तैयारी


इंदौर. नगर प्रतिनिधि। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेलों में नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। कैदियों के सोने के तरीके में भी बदलाव किया गया है। इंदौर की जेल से 650 कैदियों को रिहा किया जा रहा है। पहली किस्त में 338 रिहा चुके हैं। कैदियों की हालत को देखते हुए हाइकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, उसके बाद जेल डीजीपी संजय चौधरी ने कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए थे। पांच साल की सजा वाले कैदियों को कल पैरोल के जरिये रिहा कर दिया गया। इंदौर सेंट्रल जेल मे 2700 कैदी हैं और उसमें से कल करीब 338 कैदियों को रिहा किया गया है। साठ दिन के पैरोल पर इन्हें छोड़ा गया है, जिसमें उम्रकैद वाले 219 भी हैं। साथ ही 179 के आवेदन में से 119 की 45 दिन के लिएरिहाई हुई है, ये विचाराधीन कैदी हैं।