खंडवा विश्व हिन्दू परिषद ने रक्तदान में शिविर लगाकर किया रक्तदान,

विश्व हिन्दू परिषद ने रक्तदान में शिविर लगाकर किया रक्तदान, जेपीबी क्लब रक्तदान समूह अब तक करवा चुका है 110 यूनिट रक्त डोनेट


खंडवा (आर्ट इंडिया न्यूज)कोरोना संकट के बीच जेपीबी क्लब रक्तदान समूह के आव्हान पर विश्व हिन्दू परिषद जिला खंडवा द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयावैसे तो कोरोना की महामारी पूरी दुनिया और देश के लिए बड़ा संकट बन कर आई है।


ऐसे में थैलेसीमिया, केसर, किडनी के मरीजों व गर्भवती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। वहीं कोरोना इन्फेक्शन के डर के कारण कई रक्तदाता जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक जाने से डर रहे हैं।


इस मुश्किल दौर में भी जेपीबी क्लव रक्तदान समूह, माता चौक खंडवा अपने रक्तदाताओं के माध्यम से लगातार मरीजों की सेवा में लगा हुआ है। लॉकडाउन के बाद से अब तक 110 से अधिक यूनिट जेपीबी क्लब रक्तदान समूह मरीजों को डोनेट करवा चुका है।


जेपीवी क्लब के आव्हान पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक की कमी को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद जिला खंडवा जेपीबी क्लव रक्तदान समूह के साथ आगे आया व अपने स्वस्थ युवा साथियों से रक्तदान करवाकर उपरोक्त सभी मरीजों की महत्वपूर्ण मदद की।


विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रक्तदाता विकास सेन, अभिषेक तिवारी, रजत शोरे, खुशहाल योगी, आदित्य सोनी, अपूर्व डोंगरे, मंगल गौड़, अर्जुन ठाकरे, गौतम राजपूत, शुभम सोनी, पूनमचंद गाडगे, महेंद्र दुरकुंड, मनीष पवार, अंकित शर्मा, सचिन बारे, दिलीप प्रजापति, गौरव शर्मा, हेमंत आदि ने रक्तदान किया।


व्हाट्सअप ग्रुप में रक्तदान शिविर की पोस्ट देखकर पुलिस विभाग से रामशंकर यादव भी रक्तदान करने से अपने आपको रोक नहीं पाए और शिविर में आकर रक्तदान किया। साथ ही विहिप से जिला मंत्री अनिमेष जोशी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाल, संयोजक मंगल गौड़, सहसंयोजक खुशहाल योगी, आदित्य अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल व जेपीबी क्लब रक्तदान समूह की ओर से रक्तमित्र शैलू मंडलोई व रक्तमित्र रोहित देसाई ने व्यवस्था संभाली।