इंदौर नगर निगम अब घर घर पर खाने की जरूरी वस्तुएं पहुंचाएगा जरूरी सामान में 13 तरह की वस्तुओं को नगर निगम एवं किराना व्यवसाई कर्मी के द्वारा जहां भी सामान की आवश्यकता है वहां पर पहुंचाया जाएगा

madhya Pradesh Indore इंदौर में लॉकडाउन  मैं नगर निगम कर्मचारी घर-घर से लेंगे राशन कार्ड का ऑर्डर  और रविवार से होम डिलीवरी शुरू की जाएगी ।



अब इंदौर नगर निगम शनिवार से पूरे शहर में घर-घर पर राशन सप्लाई के आर्डर लेना शुरू करेगी  और रविवार से होम डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी  इस होम डिलीवरी सिस्टम में नगर निगम अधिकारियों ने करीब 250 छोटे-बड़े किराना व्यापारियों को जोड़ा है  इंदौर शहर में हर जगह से आर्डर लेकर राशन उनके घर तक पहुंचाएंगे इसकी तैयारी को लेकर निगम आयुक्त आशीष जी ने किराना व्यापारियों के साथ बैठक कर के तैयारियों का अंतिम रूप दिया है योजना के मुताबिक नगर निगम सीमा क्षेत्र के467  वेस्ट कलेक्शन  रूट रूट पर घूमने वाली गाड़ियों के साथ आर्डर लिए जाएंगे दो रूटों पर किराना  व्यवसाय एवं निगमकरमि साथ में रखे जाएंगे  और लोगों से ऑर्डर लेकर ऑर्डर बुक करेंगे और रविवार से डिलीवरी चालू कर देंगे ।


 निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि निगम  खाने के लिए जो भी महत्वपूर्ण  आवश्यक वस्तु हैं उनकी होम डिलीवरी की जाएगी  इस सॉन्ग डिलीवरी में 13 तरह की वस्तुओं के आर्डर लेंगे  इसमें आटा, चावल ,दाल ,तेल ,शक्कर ,चाय पत्ती ,आलू, प्याज, दूध ,पाउडर साबुन, नमक ,लाल मिर्च और हल्दी शामिल है ।