इंदौर ड्यूटी पर नहीं आने वाले नगर निगम कर्मचारी बर्खास्त ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए दबाव बनाने वाले कर्मचारियों का वेतन राजसात आयुक्त ने की कार्रवाई

 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में  अभी  इस महामारी को रोना की रोकथाम में  ड्यूटी पर नहीं आने वाले नगर निगम कर्मचारी  को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।


इंदौर में इस समय  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए  नगर निगम के कर्मचारियों की  ड्यूटी लगाई जा रही है । जो निगम कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे हम को बर्खास्त कर दिया गया है।  वही ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए दबाव बनाने वाले कर्मचारियों का वेतन  राजसात कर लिया गया है।  इंदौर निगम आयुक्त ने यह कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर दिया है ।


 अभी निगम के 19  जॉन पर कार्यरत कर्मचारी की ड्यूटी घर-घर जाकर  कोरोना संबंधित जानकारी एकत्रित करने में लगाई गई है ।


 मलेरिया विभाग के जांच पर भी कार्रवाई  की गई  इंदौर शहर में मच्छरों के बढ़ते  प्रकोप को देखते हुए निगम लगातार दवाई का छिड़काव कराने के साथ   मशीन से धुआं उठा रहा है ।ताकि मच्छर मर जाए  कार्य का निरीक्षण करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने पाया कि मलेरिया विभाग के  कुछ कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।