आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 9:00 बजे देशवासियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है रात 9:00 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूं

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम  संबोधन  जारी किया  वीडियो ...



 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होने कहा कि कोरोना से जो अंधकार पैदा हुआ है उससे हमें उजाले की ओर बढ़ना है। इसको पराजित करने के लिये इस रविवार को हमको मिलकर कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है । रात 9 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूं । घर की सभी लाइट्स बंद करके बाहर खड़े रहकर मोमबत्ती, दिया, टोर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं।


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे यह उजागर होगा कि हम सब मिलकर साथ लड़ रहे हैं । यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं । कि कोई भी अकेला नहीं है ।आपने जिस प्रकार कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वह पूरी दुनिया के लिये मिसाल बन गया।जनता कयूं हो थाली बजाने का कार्यक्रम हो, देश की सामूहिक शक्ति का अहसास कराया । Lockdown के समय आपकी यह सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है ।हम अपने अपने घरों में ज़रूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी का संबल है।


 प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने कहा कि हम अपने अपने घरों में ज़रूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है । 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी का संबल है । सबवे मिल कर हालात सभेलने की कोशिश की। 5 अप्रैल को पूरे देश मे रात 9 बजे 9 मिनिट सब लाईट बंद कर घर की बालकनी या मोमबत्ती,दिया,मोबाईल लाईट या टार्च जलाये।  प्रधानमंत्री  नरेंद्रमोदी ने देशवासियो से कोरोना हराने 5 अप्रैल को मागे 9 मिनट