टीआई का अस्पताल में और सिपाहियों का घर पर इलाज

टीआई का अस्पताल में और सिपाहियों का घर पर इलाज


कोरोना के शक में एहतियात के तौर पर चल रहा इलाज


इंदौर : नगर प्रतिनिधि। पश्चिम क्षेत्र के थाने के टीआई को कोरोना के शक में अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया है। थाने के चार-पांच सिपाहियों की भी तबीयत खराब है। उन्हें सर्दी-जुखाम हो रहा है। सिपाहियों को छुट्टी दे दी गई है और वो घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। ___टीआई की दो-तीन दिन से तबीयत खराब थी। सर्दीखांसी की तकलीफ बढ़ी तो कोरोना का शक होने लगाअफसरों को जानकारी देने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उनके थाना क्षेत्र में कोरोना के मरीज भी मिले थे, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है।


डॉक्टरों की टीम के साथ एसपी पहुंचे


थाने पर कल एसपी, डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचेस्टाफ से कहा कि जिसको भी जरा भी शक है, वो जांच करा लें। बिलकुल भी लापरवाही न बरतें। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की तकलीफ है तो वो उनके साथ हैं। ड्यूटी के साथ-साथ अपना भी ध्यान रखें।


घर से दूर रहें...


आईजी विवेक शर्मा ने सभी अफसरों और कर्मचारियों से कहा है कि वो जब तक इस महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे हैं, तब तक परिवार से अलग रहें। यही वजह है कि कई पुलिसवालों और अफसरों ने होटल और लॉज में कमरे ले लिए हैं


जिला कोरोना कॉल सेंटर शुरू


कलेक्टर ने जिला कोरोना कॉल सेंटर एआईसीटीएसएल परिसर में बनाया हैजिसका नंबर 2567333 है। इस सेंटर पर टेलीमेडिसीन की सुविधा है। सुबह छह से दोपहर दो बजे तक अपर कलेक्टर सपना जैन और दोपहर दो से रात दस बजे तक अपर कलेक्टर राखी सहाय की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा तकनीकी अधिकारी अतुल पांडे, डिप्टी कलेक्टर कल्पना आनंद, अनुपमा निनामा और अक्षय मारकम की भी ड्यूटी है। इनके साथ तकनीशियन और अन्य कर्मचारी रहेंगे। डॉक्टरों की दो टीमें रहेंगी। यह टोल फ्री नंबर हैजहां पर मेडिसीन की जानकारी तो मिलेगी ही शिकायतों का भी हल किया जाएगा।