Madhya Pradesh Government Crisis Live Updates: 6 मंत्रियों सहित 19 कांग्रेस MLAs का इस्तीफा, कई विधायक BJP के संपर्क में
MP Govt Crisis News: गृहमंत्री अमित शाह के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मंगलवार को मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली: Madhya Pradesh Government Crisis Updates:भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक होगी. इस बैठक से पहले संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार गठन को मंजूरी दी जा सकती है. चुनाव समिति की बैठक में राज्य सभा के 16 उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. वहीं, कांग्रेस के 20 विधायकों के इस्तीफे तैयार हो गए हैं. थोड़ी देर में फैक्स के जरिए विधानसभा को सूचित करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मंगलवार को मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.