इन्दौर : परिस्थिति विकट है,पर निश्चय अटल है, इंसान है इंसानियत का मान रखते हूँ संघ के स्वयंसेवक और मानवता की पहचान संस्था के रक्त वीर किसी की भी जान बचे इस लिए हमेशाा तत्पर रहते हैं।
कोरोना संक्रमण की इस इमरजेंसी में भी इमरजेंसी की इतनी कठिन परिस्थिति में जहाँ पूरे शहर में कर्फ्यु है, और आधी रात में जब एक माँ और नवजात शिशु दोनो की जिंदगी दाव पर थी, ऐसे में स्वयंसेवक श्री मौसम जी वाड़ीया ने श्री अभय जी श्रीवास्तव साथ जाकर अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में अपना बहुमूल्य रक्त समूह 🅰🅱➕ अर्जेंट केस में SDP डोनेट किया गया।
इस इमरजेंसी के दौर में जब कोई घर से बाहर नही निकल रहा था और कोरोना संक्रमण के कारण कोई हॉस्पिटल जाना पसंद नही कर रहा है तब भी मौसम जी और अभय जी द्वारा आधी रात को 1 बजे घर से निकल कर कई ब्लड बैंक में जब मना कर दिया उसके बाद प्रातः ३:३० बजे अरविंदो अस्पताल जाकर 🅰🅱➕ अर्जेंट केस में SDP डोनेट कर एक माँ और एक बच्चे को नया जीवन दिया।
एम. वाय. अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती नितू पति धर्मेन्द प्रजापति के प्लेटनेट संख्या २८००० के लगभग थी, माँ और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों का ही जीवन खतरे में था, इस ही समय बड़वानी के अंश जी विजयवर्गीय द्वारा इंदौर की मानवता की पहचान संस्था के सदस्यों को सूचना मिलती है की एम. वाय. अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती महिला को रात्रि में खून की आवश्यकता है, वैसे ही संस्था के सदस्य अनुराग जी सचदेव ने संस्था के सदस्य मौसम जी वाडिया से संपर्क किया तो मौसम जी वाडिया ने रक्तदान की सहमति दी और मौसम जी वाड़ीया के साथ में अभय जी श्रीवास्तव दोनों सदस्य रात्रि में १ बजे निकल पड़े दो जिंदगी को बचाने के लिए।
सुबह मरीज के परिवार से मानवता की पहचान संस्था के सदस्यों को फोन पर खुश खबरी मिली के माँ ने एक सुंदर से बालक को जन्म दिया और माँ और बच्चे दोनों स्वथ्य हैं। मौसम जी वाडिया के द्वारा किये गए रक्तदान 🅰🅱➕ SDP से डिलीवरी नॉर्मल हुई, परिवार ने मानवता की पहचान संस्था के सदस्यों और रातभर रक्तदान उपलभद कराने वाले सभी सदस्यों की सेवा को दिल से दुआ दी और सभी के स्वथ्य और निरोग रहने के प्रार्थना की
मौसम जी और अभय जी की मानव सेवा को दिल से पूरा देश सैल्युट करता है जो रात १ बजे से सुबह ५ बजे तक अटेंडर फैमिली के साथ परिवार की तरह मदद में लगे रहेऔर सुबह ५ बजे डोनेशन कर - कर ही घर गये
पूरी रात इस सेवा में लगे रहे मानवता की पहचान संस्था के सदस्य अनुराग जी सचदेवा, लक्की जी चौहान, रवि भैया, धर्मेंद्र भैया अरविंदो अस्पताल ब्लड बैंक, बड़वानी के अंश जी विजयवर्गीय और एच एस एफ ब्लड हेल्प लाइन से राजस्थान के सचिन जी सिंगला, पंजाब के गगन जी अरोड़ा, दिल्ली के मनोज जी शौकीन, पटना के अमित कुमार जी आप सभी की इस सेवा को सादर नमन है