कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुँए, मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया।

राज्य समाचार : मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया।


पूरे विश्वभर में तबाही मचाने के बाद कोरोना की अब भारत में एंट्री हो चुकी है। अब तक भारत में कोरोना के 78 से भी ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखतें हुए सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया है।


कोरोना वायरस उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। राज्य शासन ने शुक्रवार दोपहर या देश पारित किया कि प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे।


आदेश में बताया गया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होगी इसके अलावा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर भी इसका कोई असर नहीं होगा । यह आदेश आज से लागू किया जाएगा।