कोरोना वायरस / बेंगलुरु में इन्फोसिस इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया, इंजीनियर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा - छींक कर वायरस फैलाएं,

भारत में शनिवार को #MujeebMohammad ट्विटर ट्रेंड में आया। कई यूजर्स ने इंजीनियर का यह पोस्ट शेयर किया


बेंगलुरु (सौ. दै. भा.) : आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कोरोना महामारी को लेकर फेसबुक पर शरारती पोस्ट करने पर एक इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया। इंजीनियर मुजीब मोहम्मद ने पोस्ट किया था- ‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।’’ इसके बाद मुजीब की पहचान इन्फोसिस कर्मचारी के रूप में हुई और कंपनी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। सोशल मीडिया पोस्ट में संक्रमण फैलाने की बात लिखने पर इंजीनियर की गिरफ्तारी भी हुई है।


इन्फोसिस ने ट्वीट किया, हमने एक कर्मचारी के पोस्ट की जांच कर ली है। हमें लगता है कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है। कर्मचारी का पोस्ट कंपनी के नियमों और सामाजिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है। ऐसी गतिविधियों को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उसे नौकरी से हटा दिया गया है।


इन्फोसिस के बेंगलुरु ऑफिस में कुछ दिन पहले एक कर्मचारी संक्रमित मिला था। इसके बाद कंपनी ने पूरा ऑफिस खाली करा दिया और इसे सैनिटाइज कराया था। बेंगलुरु में इन्फोसिस के 10 से अधिक ऑफिस हैं। यहां से उसके डेवलपमेंट सेंटर और कॉर्पोरेट सेंटर ऑपरेट होते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन्फोसिस ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। साथ ही कंपनी ने भारत और दूसरे देशों में कोरोना को लेकर जारी सलाह मानने और सरकारों को पूरा सहयोग देने की बात कही है। 


   


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया