शाम की चाय के साथ सर्व करें कुछ हेल्दी स्नैक्स, जानें पोहा कटलेट की रेसिपी

शाम की चाय के साथ सर्व करें कुछ हेल्दी स्नैक्स, जानें पोहा कटलेट की रेसिपी                            कितने लोगों के लिए - 4 सामग्री - पोहा- 1 कप, आलू- 3 (उबले हए), तेल- फाई करने के लिए. राई- 1 चम्मच, प्याज- 1/2 (कटा हुआ), हरी मिर्च- 2 (कटी हुई), लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच, हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, नींबू रस- 1/2 चम्मच, काजू- बारीक कटे, चाट मसाला- स्वादानुसार, हरी धनिया- बारीक कटी विधि - पोहे का पानी से हल्का भिगा लें।अब आलू को बाउस में तोड़ लें। पैन में तेल गरम करें। अब इसमें जीरा, राई डालकर तड़काएं। इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें। सबस बाद में मैश किए हुए आलू डाल दें। अब इसमें पोहा और नींबू का रस डालें। इसके बाद काजू, चाट मसाला और हरी धनिया मिक्स करेंगे। अब इस मिक्सचर के छोटे-छोटे बॉल्स बना लें और इन्हें कटलेट का शेप दें। पैन में तेल गरम करें और इसमें इन कटलेट्स को गोल्डेन ब्राउन होने तक फाई कर लें। सर्विंग प्लेट में निकालें और हरी धनिया-पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया