मध्य प्रदेश इंदौर शहर से जिंदगी बचाने के लिए गांव गांव जाएंगे डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर



मध्य प्रदेश इंदौर शहर से जिंदगी बचाने के लिए गांव गांव जाएंगे डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर 


इंदौर एलएन स्टार अमूनन व्यापारिक सोच के हिसाब से डॉक्टर गांव से शहर आते हैं । मगर एक व्यक्ति ऐसा भी है । जो शहर से गांव इसलिए जाना चाहते हैं ताकि वहां लोगों का इलाज वहीं किया जा सके ऐसे सेवाभावी व्यक्ति का नाम है । डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर जो इंदौर के न्याय नगर स्थित मेडी प्लस अस्पताल के प्रबंध संचालक हैं ।जहाँ पेशेंट को आने के बाद .एक्सपर्टस यानी । विशेषज्ञ धारा परीक्षण और रिव्यू किया जाता है । यहां फीस इतनी कम है ।कि हर वर्ग का मरीज अपना इलाज कम दामों में करा रहा है फिर चाहे बेड चार्ज हो या जांचों का खर्च युवा डॉक्टर की युवा टीम 24घंटे तैनात हैं । और अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ रही हैं ।


सेवा भाव ने बनाया डॉक्टर 


डॉक्टर सुरेंद्र का कहना है कि उन्होंने मरीज को देखकर मन मन द्रवित हो जाता था । इसलिए उन्होंने तभी तय कर लिया था , कि वो कम से कम वहीं प्रोफेशन तय करेंगे जिसमें लोगों के काम आ  सके अब आगे उनका मानना है । कि लोगों को आज भी किफायती इलाज के साथ संवेदना की जरूरत है । उनके अस्पताल में मरीज का इलाज विशेषज्ञ तो करते हैं मगर वो खुद भी मरीज जोर से नृत्य मिलते हैं छोटे अस्पताल में उन्होंने सारी बुनियाद और प्राथमिक आकस्मिक सेवा दी है ।  जिससे मरीज तुरंत उपचार प्राप्त कर सकें डॉक्टर ठाकुर अपनी टीम को सफलता का श्रेय देते हैं और उनका कहना है । कि जितने मरीज रोज आते हैं उससे अधिक तो ओपीडी में ही ठीक हो जाते हैं ,कम खर्च में ठीक करना उन्हें सुकून देता है ।  जिसके लिए वो भाग्यशाली हैं जी ने सेवा का अवसर मिला है । अपनी आगामी योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि वो गांव में कोरोना जैसे संक्रामक बीमार हेतु जागरूकता अभियान चलाएंगे ।जिससे लोग लाभान्वित हो  सके आने वाले वर्षों में यही लक्ष्य है, के जो गांव विशेष कर जो शहर से दूर हैं वहां इलाज केंद्र खोलें ताकि ग्रामीणों को प्राथमिक और आकस्मिक इलाज वहीं  मिल सके डॉक्टर ठाकुर अपनी डॉक्टर टीम के साथ .स्टाफ को भी अपनी बढ़ती लोकप्रियता का श्रेय देते हैं ।