दिल्ली में हुए दंगे मैं आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर से मिले पेट्रोल बम और पत्थर ताहिर हुसैन बोला घर से किसने बम फेंका पता नहीं
दिल्ली दंगा: आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर से मिले पेट्रोल बम और पत्थर, हुसैन बोला घर से किसने बम फेंके पता नहीं



R..m..sa..





दिल्ली हिंसा में आईबी में काम करने वाले अंकित शर्मा की भी मौत हो गई है, उनका शव बुधवार को  आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पीछे नाले से बरामद हुआ था। इस बीच हुसैन के घर से गुलेल, पेट्रोल बम और कट्टों और ट्रे में भरे मोटे पत्थर बरामद किए गए हैं



 

 

आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर से बरामद हुआ पेट्रोल बम का जखीरा (बाएं ), आप पार्षद  (दाएं ) 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान आईबी में काम करने वाले अंकित शर्मा की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। उनका शव आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बराबर में स्थितचांदबाग के नाले से बरामद किया गया था। इस मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके घर में जमा हुई जिहादियों की भीड़ ने मंगलवार को रास्ते से गुजर रहे आईबी में काम करने वाले अंकित शर्मा को बर्बरता से मार डाला था .भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी आरोप लगाया है कि हुसैन के घर से निकले गुंडों ने अंकित को मार डाला

 

आज जब वहां पुलिस पुलिस ने तलाशी का अभियान शुरू किया तो ताहिर हुसैन के घर से गुलेल, पेट्रोल बम और कट्टों और ट्रे में भरे मोटे पत्थर बरामद हुए। इसी घर का एक विडियो भी पहले सामने आया था, जिसमें वहां से लगातार पत्थर और पेट्रोल बम चलाए जा रहे थे। आईबी में काम करने वाले अंकित शर्मा की हत्या के पीछे भी घर की छत पर मौजूद लोगों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो चांदबाग इलाके में जो दंगा भड़का उसकी पूरी रणनी​ति ताहिर हुसैन के द्वारा की तैयार की गई थी। उन्मादी भीड़ ने ताहिर हुसैन के घर की छत पर जाकर पेट्रोल बमों और पत्थरों से लोगों को निशाना बनाया। उसके घर से पत्थरबाजी करती हुई उन्मादी भीड़ का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। वहीं आप पार्षद ताहिर हुसैन का कहना है कि बेसकूर है। जब हिंसा हो रही थी वह घर में मौजूद नहीं थे।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया