अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार का बड़ा एलान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार श्रीराम मंदिर ट्रस्ट क गठन का निर्णय .श्री राम निर्माण ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे होंगे

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया गया सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार  श्री राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का निर्णय लिया गया है राम मंदिर ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे ।


राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का निर्णय लिया गया । हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक बड़ी योजना तैयार की है । सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार हमने राम मंदिर ट्रस्ट का गठन किया जिसका नाम हमने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रखा गया है यह ट्रस्ट अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण से जुड़े फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगा जिसमें कुल 15 सदस्य होंगे ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बयान में कहा कि करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय  के करीब हैं ।इस विषय पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ यह विषय श्री राम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर से जुड़ा हुआ है अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण वर्तमान और भविष्य में रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है ।9 नवंबर को राम जन्म भूमि पर फैसला आने के बाद सभी देशवासियों ने अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए बहुत परिपक्वता का उदाहरण दिया था मैं आज सदन में देशवासियों के परिपक्व व्यवहार की प्रसन्नता करता हूँ ।


हमारी संस्कृति परंपराए हमें वासुदेव कुटुंबकम और सर्वे भवन्तु सुखीनः का दर्शन देती हैं ।और इसी भावनाओं के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है मेरी सरकार ने अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए और इससे संबंधित अन्य विषयों के लिए एक वृहत योजना तैयार की है ।


.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एक स्वायत्त ट्रस्ट श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा ।


.हिंदुस्तान में हर पंथ के लोग एक बृहद परिवार के सदस्य हैं .इस परिवार के हर सदस्य का विकास हो वो सुखी, स्वस्थ रहें, समृद्ध रहे, देश का विकास हो ऐसी भावनाओं के साथ मेरी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चल रही है आइये इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में भगवान श्री राम के .भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए एक स्वर में अपना समर्थन दें ।