रेकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट का इस वर्ष का पहला गोल्ड मेडल
रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट का इस वर्ष में पहला गोल्ड



 




 


r.m.sa.



चरखी दादरी।  भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा भार वर्ग में रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फौगाट ने इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी के साथ विनेश ने साल 2020 का पहला स्वर्ण पदक भी जीत लिया है। विनेश की इस उपलब्धि पर परिजनों ने खुशियां मनाते हुए ओलंपिक में गोल्ड की आश है।


परिजनों ने मनाई खुशी, ओलंपिक में गोल्ड लाएगी लाडली


बता दें कि गांव बलाली निवासी विनेश फोगाट ने पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है। अब विनेश यूक्रेन के कीवी में पसीना बहाते हुए ओलंपिक की तैयारियों में जुटी है। साथ ही विनेश ने इस साल की पहली रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीतते हुए अपनी प्रफोमेंस दिखाई है। विनेश ने सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं। विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 और क्वार्टर फाइनल में चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से पराजित किया।


लुओ मजबूत प्रतिद्वंद्वी थीं जो पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त बनाए थीं


बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबल लेग आक्रमण से जीत हासिल की। वहीं लुओ पर जीत काफी मुश्किल रही। लुओ मजबूत प्रतिद्वंद्वी थीं जो पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त बनाए थीं लेकिन विनेश ने कुछ चतुर प्रयासों से दूसरे पीरियड में अंक जुटाए। दो बार उन्होंने लुओ को पैर से गिराया। विनेश के ताऊ व द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फौगाट ने कहा कि विनेश ने उसको ऐसे दांव-पेंच सिखाएं हैं, ओलंपिक में विरोधियों को पछाड़ते हुए देश के नाम गोल्ड लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि विनेश ने अपनी मेहनत के बूते देश का नाम विश्व में चमकाया है।