राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक युग पुरुष माननीय धन प्रकाश जी का देवलोकमन 103 वर्ष की आयु में हो गया है धन प्रकाश जी ने मां भारती की गोद में अंतिम सांस ली

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक युक्त पुरुष माननीय धन प्रकाश जी त्यागी का देवलोकगमन हो गया है 
हाल ही में 103 वर्ष के हुए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठतम प्रचारक मां0 धन प्रकाशजी ने मां भारती की गोद मे आज अन्तिम सांस ली 



संघ के 102 वर्षीय प्रचारक युगपुरुष माननीय धन प्रकाश जी त्यागी,जिनके शरीर का कण-कण एवं आयु का क्षण क्षण मातृभूमि के लिए समर्पित था।त्याग, तपस्या,समर्पण एवं राष्ट्र सेवा के एक युग का अवसान।
*शोक संदेश*
बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि आज मौनी अमावस्या दिनांक 24 जनवरी 2020 सांय ४.०० बजे आदरणीय धन प्रकाश जी त्यागी (१०३ वर्ष ) का देवलोक गमन हो गया है। अन्तिम संस्कार के लिये शनिवार , दिनांक २५.१.२० को प्रात: ९.३० बजे भारती भवन से चांदपोल मोक्षधाम के लिये  प्रस्थान करेगें।
अन्तिम दर्शन आज सांय ५.०० बजे से शनिवार  प्रात: ९.०० बजे तक भारती भवन पर किये जा सकेंगे ।


परमात्मा उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें ।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया