राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई का प्राथमिक शिक्षा वर्ग के अंतर्गत पथ संचलन निकाला संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई का प्राथमिक शिक्षा वर्ग राजकीय इंटर कालेज भनोली में जारी है। शिविर के सातवें रोज स्वयंसेवकों ने भनोली बाजार में पथ संचलन किया। इससे पूर्व हुए बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों ने टाष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मंगलवार को स्वयंसेवकों ने कड़ाके की सर्दी के बीच भनोली बाजार में पथ संचलन किया। इसमें जिले भर के स्वयंसेवकों ने अपनी पूरी पोशाक पहनकर पथ संचलन किया। प्रशिक्षण स्थल से शुरू हुआ यह संचलन पूरे बाजार में घूमा औट निर्धारित स्थान पर इसका विसर्जन हुआ। इससे पूर्व हुए बौद्धिक सत्र में विभाग कार्यवाह हेमंत जोशी ने स्वयंसेवकों को समाज व देश हित में आरएसएस के उद्देश्यों की विस्तार से जानकाटी दी गई। इस मौके पर जिला कार्यवाह बसंत तिलाटा, वर्ग कार्यवाह हरेंद्र, सर्व व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र सिंह बिष्ट, जगदीश भट्ट, घनश्याम सिजवाली, गोपाल बिष्ट, टामपाल, सुरेंद्र चौहान, टाजू बिष्ट, राजू चौहान, रवींद्र, भानु बिष्ट व उत्तम सिंह समेत जिले के विभिन्न विकास खंडों के स्वयंसेवक शामिल रहे।
अल्मोड़ा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई का प्राथमिक शिक्षा वर्ग कालेज भनोली में जारी है यहां पर संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग के अंतर्गत पथ संचलन निकला