विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मण्डल की बैठक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने संबोधित किया.

मंगलौर : विश्व हिन्दू परिषद् की केंद्रीय बैठक में 28 दिसम्बर को "हिन्दू विश्व" पाक्षिक पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, विहिप के अध्यक्ष वी.एस,कोकजे जी, कार्याध्यक्ष आलोक कुमार जी, अशोक चौगुले जी, महामंत्री मिलिन्द परान्डे जी, संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन जी के करकमलों से संपन्न हुआ।


समाज से ऊंच-नीच समाप्त कर हमें समरस समाज बनाना है – भय्याजी जोशी


विहिप बैठक में संस्कारित, सबल व स्वावलंबी भारत के निर्माण का संकल्प


महिलाओं की स्थिति पर प्रस्ताव पारित, संविधान के अनुच्छेद 29-30 में संशोधन की मांग।


विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मण्डल की बैठक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें एक सशक्त, संस्कारित, जागृत, सज्जन, स्वाभिमानी, पुरुषार्थी तथा विज्ञान के साथ चलने वाले, ऐसे सक्रिय हिन्दू चाहिये जो निर्दोष संगठित शक्ति का निर्माण कर विश्व को नेतृत्व देने में समर्थ हों. आज हिन्दू समाज में जो जन्म से श्रेष्ठता की बात हो रही है, वह ठीक नहीं है क्योंकि व्यक्ति कर्म के आधार पर श्रेष्ठ होता है. कहीं न कहीं हमारे मूल्यों का क्षरण हुआ है, मातृभूमि के प्रति उदासीनता भी दिखाई देती है जो मात्र दृष्टिकोण बदलने के कारण हुआ है।