जेके लोन अस्पताल - कोटा के सरकारी अस्पताल में एक माह में काल का ग्रास बने 77 बच्चे


जेके लोन अस्पताल - कोटा के सरकारी अस्पताल में एक माह में काल का ग्रास बने 77 बच्चे।


दो दिन में दस बच्चों की मौत, जनता की आवाज होने का दावा करने वाले मीडिया संस्थान चुप क्यों


वर्ष 2019 में 940 बच्चों की मौत, कारणों का नहीं हुआ खुलासा।


पिछले साल गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत पर विपक्ष व एजेंडा मीडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कुछ मीडिया संस्थानों ने मुख्यमंत्री के त्याग पत्र के लिए अप्रत्यक्ष अभियान छेड़ दिया था, और स्वयं को जनता का हितैषी, जनता की आवाज बुलंद करने वाला एवं निष्पक्ष होने का दावा किया था. लेकिन, कोटा (राजस्थान) में स्थित सरकारी अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की मौत के बावजूद इऩ मीडिया संस्थानों ने चुप्पी साध रखी है.