श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। राजौरी जिले के केरी बटाल और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तान केदो सैनिक मारे गए। शुक्रवार को नीलम घाटी और अखनूर सेक्टर में भी दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हुई, जिसमें पाकिस्तान को खासा नुकसान पहुंचा। भारतीय सेना ने शनिवार को पीओके के एक गांव को कब्जे में लेने के दावे को खारिज किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे मैसेज में कहा जा रहा था कि सेना एलओसी पर फेंसिंग खोलकर पीओके में घुसी और वहां केएक गांव को कब्जे में ले लिया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी एजेंसियों अपने एजेंडा के तहत ऐसी फेक न्यूज फैला रही हैं। इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी फेक न्यूज को सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती बता चुके हैं। उन्होंनेकहा था कि पाकिस्तान के साथ एलओसी पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है, लेकिन हम पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार हैं।