उत्तर प्रदेश अयोध्या श्री राम प्रतिमा और पर्यटन विकास के लिए योगी सरकार ने आवंटित किए 447 करोड़
उत्तर प्रदेश अयोध्या श्री राम की प्रतिमा और पर्यटन विकास के लिए पर योगी सरकार ने आवंटित किए 447 करोड़ यूपी सरकार के मंत्री एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी 

अयोध्या- श्रीराम की प्रतिमा और पर्यटन विकास के लिए योगी सरकार ने आवंटित किए 447 करोड़



 






 


हाल ही में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में अयोध्या जिले में भगवान राम की विशाल प्रतिमा और वहाँ के पर्यटन विकास के लिए योगी सरकार ने ₹446.46 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार के मंत्री एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में राम प्रतिमा लगाने समेत इससे सम्बन्धित सभी 7 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके अतरिक्त बैठक में अयोध्या को अंतर-राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। इसके लिए 100 करोड़ रुपये इसी वर्ष जारी किए जाएँगे।


योगी सरकार ने पिछले वर्ष ही तय किया था कि गुजरात में स्थित स्टैच्यू आफ यूनिटी की तर्ज पर अयोध्या में भी भगवान राम की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी। बता दें कि श्रीराम की प्रतिमा की ऊंचाई स्टैच्यू आफ यूनिटी से भी अधिक होगी। इस परियोजना के लिए पहले ही ₹200 करोड़ का अनुमोदन किया जा चुका है।


एक ओर जहाँ राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला जल्द सुनने वाला है। वहीं, योगी सरकार के ये निर्णय अपने आप बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।