फेसबुक, ट्विटर वॉट्सऐप ,पर यदि किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी

  • अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं फेसबुक ट्विटर वॉट्सऐप पे अगर किसी प्रकार की भी अफवाह फैलाई जाती है तो  कार्रवाई होगी  

  • विवादित मैसेज के लिए व्हॉट्सऐप एडमिन होंगे जिम्मेदार

  • कई शहरों में इंटरनेट बंद, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई


अयोध्या जमीन विवाद पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. फैसले को लेकर देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खासतौर पर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. सभी लोगों को विवादित पोस्ट नहीं करने का फरमान जारी किया गया है. इसके साथ ही व्हॉट्सऐप के ग्रुपों में मैसेज को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. ग्रुप में कोई भी विवादित मैसेज डालता है तो इसके लिए एडमिन को जिम्मेदार माना जाएगा.


उत्तर प्रदेश में बकायदा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने अब तक 72 लोगों को गिरफ्तार किया और 670 लोगों के अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए लिखा गया है. इसके साथ ही अलीगढ़ में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि विशेष सतर्कता बरती जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जा सकता है.