मध्यप्रदेश /भोपाल ने साल में जारी होंगे यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड पर उपलब्ध होगी कई जानकारियां

मध्य प्रदेश भोपाल आने वाले दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के द्वारा यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे नए साल में जारी किए जाएंगे नए लाइसेंस


जानिए किस तारीख से दिए जाएंगे यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस....




भोपाल। आने वाले दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के द्वारा यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड उपलब्ध कराये जाने का काम शुरु हो जाएगा। इस यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड में पहले वाले ड्राइविंग लाइसेंस के मुकाबले ज्यादा जानकारियां होंगी। इस ड्राइविंग लाइसेंस में संबंधित व्यक्ति के बारे में 12 से ज्यादा व्यक्तिगत जानकारियां होंगी। साथ ही इस स्मार्ट कार्ड के अंदर स्ट्रिप के जरिए बारकोड रखा जाएगा। इस बारकोड की सहायता से ही कई प्रकार की जानकारियां हासिल की जाएंगी। कार्ड की बनावट इस प्रकार होगी कि कोई भी इससे छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा।


driving license " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/21/driving_license_5435138-m.jpg">

नए साल में दिए जाएंगे लाइसेंस


यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड आने वाली 15 जनवरी से दिए जाएंगे। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि सरकार ने यूनिवर्सल कार्ड बनाने की अनुमति दे दी है। इस कार्ड को बनाने को लेकर सारी औपचारिकताओं को पूरा किया जाना बाकी है। इस नए लाइसेंस में आधार नंबर, ब्लड ग्रुप, ऑर्गन डोनेशन, आइडेंटिफिकेशन मार्क्स, बीमा, वाहन का प्रकार, ईंधन का प्रकार, नाम जैसी जानकारियां होंगी।


Transporting RC and License Home to Gulf for Transport Department

सुरक्षा एजेंसियां कर सकती हैं स्कैन


नए यूनिवर्सल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड में ज्यादा जानकारियां होने से सबसे ज्यादा फायदा सुरक्षा एजेंसियों को होगा। अलग- अलग कार्ड को देखने में अभ समय खराब नहीं करना पड़ेगा। कार्ड में बारकोड के साथ दी गई चिप के माध्यम से डाटा निकाला जा सकता है। वहीं बीतें दिनों केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक जैसा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए पूरे देश में एक समान ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का नियम बनाया गया है।



Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया