जींद में पुलिस लाइन में लगाया गया रक्तदान का शिविर इस शिविर में 60जवानों व अधिकारियों ने रक्तदान किया
पुलिस लाइन में लगाया रक्तदान का शिविर 60जवानों व अधिकारियों ने किया रक्तदान

पुलिस लाईन में लगाया रक्तदान शिविर, 60 जवानों व अधिकारियों ने किया रक्तदान




जींद। पुलिस विभाग द्वारा वीरवार को पुलिस लाईन के बारात घर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के 60 जवानों व अधिकारियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर वरदान अस्पताल की डायरेक्टर डा. मीना शर्मा ने शिरक्त की। साथ ही अध्यक्षता एएसपी अजीत सिंह शेखावत आईपीएस द्वारा की गई। विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय अवार्डी सुभाष रहे जिनके सानिध्य में डा. मीना शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हए 60 हेल्मेट भी भेंट किए। ज्ञात रहे पुलिस विभाग द्वारा चार नवंबर से दस नवंबर तक विभिन्न प्रकार की इवेंट के लिए एक साप्ताहिक पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया हुआ हैं। इस आयोजन के तहत वीरवार को जींद पुलिस द्वारा पुलिस लाईन स्थित बारात घर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस जवानों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। डा. जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान टीम कैंप में पहुंची और रक्तदान कार्य में पूरा पूरा सहयोग दिया। वहीं बाहर से आए हुए सभी लोगों का कार्यक्रम नोडल अधिकारी डीएसपी कप्तान सिंह ने धन्यवाद किया तथा डीएसपी कप्तान सिंह व डीएसपी चंद्रपाल व रीडर हरिशंकर के साथ साथ 60 पुलिस जवानों व अधिकारियों ने रक्तदान किया।



व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए


मुख्यातिथि डा. मीना शर्मा ने कहा कि उनका हेल्मेट देने का उदेश्य मात्र इतना है कि रक्तदान के साथ ही यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करें, ताकि हम सुरक्षित रहे और सामने वाला भी सुरक्षित रहे। वहीं एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि रक्तदान महादान हैं व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए कितना लाभकारी होगा यह वहीं समझ सकता हैं। रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना होगा। रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी नहीं मिलती बल्कि शरीर को ताजगी मिलती हैं। रक्तदान करने से बड़ी आत्मिक संतुष्टि मिलती है। इस उपरांत डा. मीना शर्मा, एएसपी अजीत सिंह व राष्ट्रीय अवार्डी सुभा शर्मा को स्मृत्ति चिंह भी दिए गए। इस अवसर पर डीएसपी कप्तान सिंह, डीएसपी चंद्रपाल, रीडर हरिशंकर, पुलिस पीआरओ पवन कपूर, डा. जितेंद्र शर्मा, फार्मासिस्ट संदीप कुमार, राष्ट्रीय अवार्डी सुभाष ढिग़ाना, चरण सिंह, लाइन अधिकारी कृष्ण कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।