इंदौर टेस्ट मैच मैं आज बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150रन पर आल आउट हो गई

मयंक-पुजारा की अर्धशतकीय साझेदारी, पहले दिन भारत 86/1


बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ऑलआउट हो गई।


 






पहले   दिन की रिपोर्ट: बांग्लादेश को 150 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में जल्दी गिरा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के नायक रहे रोहित आज केवल 6 रन बनाकर अबु जायद की गेंद पर कैच आउट हो गए।


14 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला। पुजारा और अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 61 गेंदो पर 43 रन बनाकर और मयंक 81 गेंदो पर 37 रन बनाकर नाबाद हैं।




बांग्लादेश की पारी रिपोर्ट: टी के बाद हुए पहले ओवर की पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने लिट्टन दास को आउट किया। 140 रन पर बांग्लादेश की आठवां विकेट गिरने के बाद 10 रन के अंदर पूरी टीम सिमट गई। तैजुल इस्लाम रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग का शिकार बने और रन आउट हुए। वहीं इबादत होसैन को बोल्ड तक उमेश ने बांग्लादेशी पारी को खत्म किया।







टी रिपोर्ट: पहला सेशन जहां भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा तो दूसरे सेशन में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कब्जा किया। पहले सेशन में खाली हाथ रहे अश्विन ने टी से पहले मोमिनुल हक और महमुदुल्लाह के अहम विकेट झटके। वहीं टी ब्रेक से पहले डाले आखिरी ओवर में शमी ने दो गेंदो दो विकेट लेकर दूसरा सेशन भी भारत के पक्ष में खींचा। टी तक बांग्लादेश ने 140 रन पर सात विकेट खो दिए हैं। लिट्टन दास (21) फिलहाल क्रीज पर हैं। बता दें कि चाय के बाद शमी जब गेंदबाजी करने आएंगे तो वो हैट्रिक पर होंगे।




लंच रिपोर्ट: इंदौर टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय पेसर्स ने शुरुआती स्पेल से ही बांग्लादेशी बल्लेबाजों को दबाव में बनाए रखा। इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने लंच तक 63 रन पर तीन विकेट खो दिए। हालांकि कप्तान मोमिनुल हक (22) और सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (14) अब भी टीम की उम्मीद अपने कंधे पर लिए क्रीज पर टिके हुए हैं।




टॉस रिपोर्ट: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान अपना डेब्यू कर रहे मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।


भारतीय प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा।


बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदीदान, तैजुल इस्लाम, अबू जैद, एबादत हुसैन।




विराट कोहली की टीम गुरुवार से इंदौर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का आगाम करेगी. बांग्‍लादेश की टीम का आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत यह पहला मुकाबला होगा, जबकि टीम इंडिया अबतक खेले सभी पांच मैच जीतकर 240 अंकों के साथ शीर्ष स्‍थान पर है.


भारतीय टीम इंदौर टेस्‍ट जीतकर अपने विजयक्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरह बांग्‍लादेश के सामने स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना भारत जैसी मजबूत टीम के सामने अच्‍छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी. बांग्‍लादेश की टीम की कमान मोमिन उल हक के हाथों में है.