विराट कोहली ने जीत के बाद कहा अब हमारा लक्ष्य सीरीज में अफ्रीकी टीम का क्लीन स्वीप करना है

जीत के बाद विराट कोहली बोले – अब हमारा लक्ष्य सीरीज में अफ्रीकी टीम का क्लीन स्वीप करना है


जीत के बाद विराट कोहली बोले – अब हमारा लक्ष्य सीरीज में अफ्रीकी टीम का क्लीन स्वीप करना है

New Delhi : पुणे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को टीमइंडिया ने मेहमान अफ़्रीकी टीम को पारी व 137 रनों से मा'त देकर टेस्ट सीरीज पर क'ब्ज़ा कर लिया है। पहली पारी में मात्र 275 रनों में सिम'टने के बाद अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में 189 रनों पर ऑलआउ'ट हो गई और भारत ने यह मैच 137 रनों से जीत लिया। 


 

मैच जीतने के बाद टीमइंडिया के कप्तान Virat Kohli ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। कोहली ने कहा है कि “उनकी टीम मेहमान टीम पर कोई रह'म नहीं करने वाली है। उन्होंने कहा कि सीरीज सी'ल करने के बाद अब हमारा ल'क्ष्य उनका क्ली'न स्वी'प करना है। टेस्ट चैंपिनयशिप को देखते हुए अब हर मैच काफी मह'त्वपूर्ण बन गया है। मैच चाहे अपनी धरती पर हो या फिर विदेश में हम जीत के लिए ही खेलेंगे।”


बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अफ़्रीकी टीम 275 रनों पर ऑलआउ'ट हो गई। अफ़्रीकी टीम फॉलोऑन भी नहीं ब'चा पाई। इस प्रकार भारत को पहली पारी में 326 रनों की बढ़'त मिली थी। भारत की तरफ से ऑफ़ स्पिनर Ravichandran Ashwin ने सर्वा'धिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा ते'ज गेंदबाज Umesh Yadav ने 3 विकेट लिए। अफ्रीका की तरफ से स्पिनर गेंदबाज Keshav Mahraj ने सर्वा'धिक 72 रनों का योगदान दिया।


इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक और मयंक अग्रवाल के शतक के द'म पर 601 रन बनाए थे। इसके जवा'ब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में आ'धे रन भी नहीं बना पाई और ऑल आउ'ट हो गई।


सीरीज जीतने के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इति'हास र'च दिया। भारतीय टीम ने घर पर खेलते हुए लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व रि'कॉर्ड बना दिया है।