मोहन भागवत ने कहा, भारत के मुसलमान सबसे ज़्यादा खुश हैं ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjvm-Wa-3DnN_oWOPs9i4ARD9VxLClc7fBoZsCDDApxcCeS30lGi6unV6AR0BhI7whE-fiYeTWR0_JNFmJaDtcAvpM9SxVjKSOC2iZpqpzCo9ru1h5YNQ833YNeqP67bgffcR2zKT2Ce-YG/)
के मुताबिक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि दुनिया में सबसे ज़्यादा खुश मुसलमान भारत में मिलते हैं. इसके लिए उन्होंने हिंदू संस्कृति को धन्यवाद दिया.
मोहन भागवत ने शनिवार को बुद्धिजीवियों की एक सभा में ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि हिंदू एक धर्म या भाषा या देश का नाम नहीं है बल्कि भारत में रहने वाले सभी लोगों की संस्कृति है. जब कोई राष्ट्र सही रास्ते से भटक गया है तो वो सच की तलाश में हमारे पास आया है. ये हमारा हिंदू राष्ट्र है. लेकिन, कुछ लोग अपनी हिंदू पहचान को जाहिर करने में शर्म महसूस करते हैं जबकि कुछ गर्व के साथ इसे कहते हैं. कुछ लोग अपने हितों के कारण छुपकर इस बात को स्वीकार करते हैं.