नई दिल्ली : सरकार का बड़ा फैसला, चौक - चौराहे की दुकान से लेकर हर जगह मिलेगा पेट्रोल - डीजल।
आप को बता दे की कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम अपनी गाड़ी से कहीं घुमने जा रहे हो या कहीं काम से जा रहे हों और अचानक पेट्रोल खत्म हो जाता है, जिसकी वजह से कई सारी दिक्कतों का समना भी करना पड़ता है। लेकिन अब इस परेशानी का हल निकाला जा चूका है। जी हां, अब दूसरी कंपनी भी पेट्रोल-डीजल के रिटेल आउटलेट्स खोल सकती है। यह बड़ा फैसला मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इस योजना के मुताबिक अब आम जनता को पेट्रोल पंप तक जाने के लिए परेशानियों का समना नहीं करना पड़ेगा।
अब निवेश भी बढ़ेगा और रोजगार भी क्योंकि गैर-पेट्रोलियम कंपनियां भी खोल सकेंगी पंप। आपको बता दें कि, सरकार ने ये फैसला रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किया है। इस फैसले से प्रतिस्पर्धा में भी बढ़ोतरी होगी। दरअसल, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल आपको चौक-चौराहे की दुकान, किसी शॉपिंग मॉल या रिटेल शॉप पर मिल जाएंगे। ये इसलिए क्योंकी अब सरकार ने पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बैट्री चार्जिंग सेक्टर में रिटेल की एंट्री पर मुहर लगा दी है।
आपको बता दें कि पेट्रोलियम ईंधन पर बनी एक्सपर्ट कमिटी ने पेट्रोलियम मिनिस्ट्री से नियमों में सुधार और बदलाव की सिफारिश कि हैं। साथ ही एक्सपर्ट कमिटी ने 3 MT एक्सप्लोरेशन या ऑयल एंड गैस सेक्टर में प्रोडक्शन से जुड़े नियमों में भी छूट देने की सिफारिश की थी। आपको बता दें कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि ऐसी कंपनियां जिनका कारोबार 250 करोड़ रुपये है, ईंधन के खुदरा कारोबार क्षेत्र में उतर सकती हैं। इसके लिए शर्त यह होगी कि कम से कम 5 प्रतिशत पेट्रोल पंप ग्रामीण इलाकों में खोले जाएं।