मध्यप्रदेश होशंगाबाद व छिंदवाड़ा जिले में नए हार्टीकल्चर हब की स्थापना की जाएगी

मध्य प्रदेश होशंगाबाद वह छिंदवाड़ा जिले में नए हार्टीकल्चर हब की स्थापना की जाएगी  बाबई में 114एकड़ भूमि तथा छिंदवाड़ा में  100 एकड़ भूमि विकसित औद्योगिक क्षेत्र में चिन्हित की गई है


भोपाल : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद व छिन्दवाड़ा जिले में नये हार्टिकल्चर हब की स्थापना की जाएगी। इसके लिये उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई में 114 एकड़ भूमि तथा छिन्दवाड़ा में 100 एकड़ भूमि विकसित औद्योगिक क्षेत्र में चिन्हित की गयी है।


हार्टिकल्चर हब के लिये चयनित क्षेत्र में एक से ढ़ाई एकड़ तक साइज के औद्योगिक प्लाट नॉमिनल रेट पर ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, खाद्य प्र-संस्करण की स्थापना के लिये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। हब में निर्बाध विद्युत एवं जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही रोड कनेक्टिविटी, आंतरिक सड़कें, स्ट्रीट लाइट आदि के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे।


इधर, सर्वेक्षण-2020 में लापरवाही पर सीएमओ निलंबित
वहीं एक अन्य मामले में आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में कार्यों में लापरवाही और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर मण्डला जिले की नगर परिषद बम्हनीबंजर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) अनिल देवार को निलंबित कर दिया है।


निलंबन अवधि में देवार का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय, जबलपुर रहेगा। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह और प्रमुख सचिव संजय दुबे स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।