बंगाल में RSS कार्यकर्ता और उसके परिवार की निर्मम हत्या के खिलाफ देश में उबाल
संभल: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अज्ञात हमलावरों द्वारा घर में घुसकर आर एस एस कार्यकर्ता और उसकी पत्नी व बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला और आर एस एस व उसके परिवार को श्रद्धांजलि दी। वही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
पश्चिम बंगाल में घर में घुसकर आरएसएस कार्यकर्ता और उसकी गर्भवती पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल चौहान और नगर अध्यक्ष कशिश कौशल एडवोकेट के नेतृत्व में संभल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकालते हुए चंदौसी चौराहे पर पहुंचे ।जहांआरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देने के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ भी कड़ा विरोध जताया।
जहां ममता सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन संभल के एसडीएम दीपेंद्र यादव को सौंपा।