सूरत / रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक ने आतंकवाद नहीं रोका तो,उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता

पाक ने आतंकवाद नहीं रोका तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता : राजनाथ सिंह









सूरत : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता। देश की सुरक्षा के लिए जान गंवाने वाले 122 सैनिकों के परिवारों के लिए सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने पाक को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पाक भारत के साथ बातचीत की राग का अलापता है। लेकिन पीओके के मुद्दे और आतंकवाद खत्म करने की शर्त पर ही बातचीत संभव है।


नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना तैयार है


गौरतलब है कि हाल ही में इमरान खान ने अपने सैनिको के लिए कहा था कि मैं जब तक नहीं कहूं एलओसी पार नहीं करना। इसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि, मैं इमरान से कहना चाहता हूं कि हमारे सैनिक भी एलओसी पार करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उसके लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करते है तो भारतीय सेना तैयार है और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे।


पाक में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं


अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के मुद्दे को बार-बार उठाए जाने पर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के कथन पर यकीन करने का इच्छुक नहीं है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद भारत के अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी। लेकिन पाक में हिंदू, सिख, जैन धर्म के अनुयायी सुरक्षित नहीं हैं, वहां उनके मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। सिंह ने आगे कहा कि किसी को भी पाकिस्तान को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वह खुद ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।