भीषण विस्फोट से दहला Punjab का बटाला शहर , 21 लोगों की मौत व 26 घायल, NDRF की टीम पहुंची
बटाला (गुरदासपुर), जेएनएल। पंजाब का बटाला शहर बुधवार दोपहर बाद भीषण विस्फोट से दहल उठा। यहां एक पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया। इससे अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में सात की हालत नाजुक है। बेहद नाजुक हालत के कारण तीन लोगों को अमृतसर के अस्पताल रेफर किया गया है। धमाके के कारण फैक्टरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। घटनास्थल पर मलबा हटाने और राहत कार्य के दौरान भी धमाके हुए। इससे हड़कंप मच गया। राहत कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची है।