अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर भी होंगे महाकाल के दर्शन, मंदिर कमेटी ने उठाया ये कदम
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में है और यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु दूर-दूर से आते है

इस वजह से उठाया ये कदम
होगी ये खास व्यवस्था
महाकाल मंदिर की समिति ने इंदौर एयरपोर्ट और कई रेलवे स्टेशनों पर काउंटर लगाने के अलावा सभी श्रद्धालुओं के लिए एक खास व्यवस्था की जा रही है. जी हां, उन सभी यात्रियों को जो उज्जैन, नागदा और रतलाम स्टेशनों से गुजरते हैं उनके लिए महाकाल के दर्शन के लिए एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा. मजेदार बात है कि यह सुविधा इन सभी स्टेशन और इंदौर एयरपोर्ट पर जल्द ही यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगी.