लहसुन खाने के बहुत से फायदे आइए जानते हैं



 



आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है वह चुस्त-दुरुस्त रहें लेकिन अफसोस कि उसे समय नहीं मिल पाता है। आज के समय मे व्यक्ति पैसा कमाने में इतना मशगुल हो चुका है कि वह अपने खाने-पीने के से लेकर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता है। इस लापरवाही के कारण कब शरीर में कौन सी बीमारी घर कर जाती है। इसका पता भी नहीं चल पाता है और कब यह गंभीर रूप ले लेती हैं इस बात की भी जानकारी नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसी समस्या के बारे में बताने वाले हैं जिस से आधे से ज्यादा लोग परेशान रहते हैं।





हम हमारे भोजन में कई प्रकार की चीजे डालते है उनमे से एक है लहसुन, लहसुन हमारी सब्जी का बहुत ही जरुरी अंग है, इसे सब्जी में डालने दे सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है इसे खाने वाले लोग इसे बड़े चाव से खाते है, लेकिन इन सब से परे कुछ लोग ऐसे भी होते है जो लहसुन से नफ़रत करते है उन्हें खाने में लहसुन का इस्तेमाल बहुत ही बेकार लगता है, वे कभी भी लहसुन नहीं खाते है | लेकिन लहसुन के कुछ ऐसे फायदे है जिन्हे जानकर लहसुन ना खाने वाले लोग भी इसे खाने लगेंगे, हमारे आयुर्वेद में लहसुन को कई बीमारियों का नाशक बताया गया है क्योकि लहसुन में कई रोगनिरोधक तत्व होते है जिससे कई बिमारिओं से बचाव हो जाता है |



 



पेट के रोगो से छुटकारा

 

पेट से जुडी बीमारिया डायरिआ, कब्ज जैसी कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में लहसुन बहुत फायदा करता है, यदि रोज सवेरे लहसुन का पानी पिया जाये तो इन रोगो से बचा जा सकता है, इसके लिए आप एक बर्तन में पानी उबाल ले और फिर उसमे लहसुन 2-3 कालिया डाल दे और फिर इस पानी को सवेरे पिए, ऐसा करने से इन बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलती है |

 

दिल का इलाज

 

लहसुन दिल से जुडी कई बीमारियों में भी मदद करता है लहसुन खाने से दिल के दौरे का खतरा कई गुना तक कम हो जाता है, और अगर नियमित रूप से लहसुन का सेवन किया जाये तो शरीर में रक्त जमने की समस्या कभी उत्पन्न ही नहीं होती है |

 

पाचन क्रिया सुधरे 

 


कई लोगो को भोजन को पचाने को लेकर कई प्रकार की समस्या रहती है की उनका खाना सही से पचता नहीं है आदि जैसी समस्याओ में भी लहसुन बड़ा ही उपयोगी साबित होता है, इसके लिए आप खाली पेट लहसुन की कलियाँ चबाये इससे भूख भी बढ़ेगी और पाचन तंत्र भी सुधरेगा |


 

सर्दी जुकाम में मदद

 

लहसुन के सेवन से सर्दी जुकाम जैसी छोटी मोटी बिमारिओं में भी मदद मिलती है इनके सेवन करने से ये बीमारियाँ भी दूर भाग जाती है, इसके लिए आप लहसुन का शहद के साथ सेवन करे, ऐसा करने से हमारे शरीर में गर्मी बढ़ती है और सर्दी जुकाम जल्दी ही खत्म हो जाती है |


Popular posts
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
मां मातंगी महाविद्या साधना एवं कवच ,जप अघोरी भैरव गौरव गुरुजी मां कामाख्या धाम के आदेश एवं मार्गदर्शन में ही करें आदेश आदेश
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने किया बंसी वादन
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image