सौगात / 27 अक्टूबर से प्रारंभ होगी इंदौर-शिर्डी सीधी उड़ान, बुकिंग प्रारंभ
- सुबह 9.35 पर इंदौर से चलकर 10.55 बजे पहुंचेगी शिर्डी
- शिर्डी से 11.20 पर चलकर 12.35 बजे इंदौर पहुंचेगी
इंदौर. इंदौर से शिर्डी के लिए 27 अक्टूबर से सीधी उड़ान प्रारंभ होने वाली है। इंडिगो एयरलाइन्स की इस उड़ान के लिए गुरुवार से बुकिंग प्रारंभ हो गई है।
इंदौर एयरपोर्ट के अनुसार 72 सीटर प्लेन इंदौर से सुबह 9.35 बजे शिर्डी के लिए उड़ान भरेगा और 10.55 बजे शिर्डी पहुंचेगा। इसी प्रकार शिर्डी से 11.20 बजे इंदौर के लिए विमान प्रस्थान करेगा जो 12.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेगा।
इंदौर से शिर्डी की बुकिंग फिलहाल 4910 रुपए में की जा रही है। वहीं शिर्डी से इंदौर का किराया 5215 रुपए है। आने-जाने का टिकट एक साथ बुक कराने पर 104 रुपए की छूट के साथ किराया 10021 रुपए है। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में किराया कम हो सकता है।