एयर इंडिया का विमान तूफान से हुआ डैमेज दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा था एयर इंडिया का विमान सभी यात्री सुरक्षित











दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा एयर इंडिया का विमान तूफान से हुआ डैमेज, भीषण हादसा टला





 


















    • तूफान के चलते विमान को नुकसान पहुंचा

    • किसी भी यात्री के जख्मी होने की सूचना नहीं

    • एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू की






नई दिल्‍ली। पिछले दो दिनों में हवाई यात्रा के दौरान दो भीषण हादसा टल गया। ताजा मामला दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहे एयर इंडिया का विमान एआई-467 से जुड़ा है। यह विमान तूफान के चपेट में आने की वजह से डैमेज हो गया। इस घटना में विमान के चालक दल के सदस्य भी घायल हो गए। तूफान के चलते विमान को नुकसान पहुंचा है। लेकिन चालकदल के सदस्‍यों सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कुशलतापूर्वक विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर लैंड कराने में सफल रहे और भीषण विमान हादसा टल गया।


अभी तक की जानकारी के मुताबिक किसी भी यात्री के जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


घटना की जांच शुरू


बता दें कि एआई-467 फ्लाइट ने दिल्ली से शाम 7.28 बजे उड़ान भरी थी और उसे 9.40 में विजयवाड़ा पहुंचना था। इसी बीच यह विमान खतरनाक तूफान की चपेट में आ गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई यात्री घायल नहीं हुआ। एयर इंडिया ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।


तिरुवनंतपुरम-कोच्चि जा रहे विमान 172 यात्री थे सवार


इससे पहले शुक्रवार को भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। उक्‍त मामले में तिरुवनंतपुरम से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को हवा में हिचकोले खाने से मामूली नुकसान पहुंचा था। विमान में 172 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।



 

























 













 










 




















  •  








Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image