सरकार के प्रवक्ता तथा प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को 50 थाना क्षेत्रों में ढील दी गई है। श्रीनगर: जब घर से निकले नौनिहाल...घाटी में बच्चों की चहलकदमी से फिजा में घुला खूबसूरत रंग, तस्वीरें सोमवार की सुबह घाटी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। सुबह सात बजे से दस बजे तक का माहौल किसी त्योहार से कम न था। बता दें कि आज से श्रीनगर के 190 प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। उम्मीद है कि आगे पाबंदियों में और ढील दी जा सकती है। सरकार के प्रवक्ता तथा प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को 50 थाना क्षेत्रों में ढील दी गई है। ढील की अवधि भी छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे कर दी गई।
सोमवार की सुबह घाटी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी