इंदौर में स्कूल बस दुर्घटना में 6 बच्चे हुए घायल Indore School Bus Accident : इंदौर शहर के रेडिसन चौराहे पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस और वैन के बीच टक्कर हो गई। इंदौर। शहर के रेडिसन चौराहे पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस और वैन के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस में सवार 6 बच्चे घायल हो गए। घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस प्रज्ञा स्कूल की बताई जा रही है। हादसे में वैन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इंदौर में बस हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आदेश पर बस का फिटनेस रद्द कर दिया गया। बस ड्राइवर का लाइसेंस भी निरस्त होगा। मंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं की जाएगी। परिवहन मंत्री ने मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। इंदौर इंदौर इंदौर इंदौर में जनवरी 2018 में डीपीएस स्कूल की बस हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें कई मासूमों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से स्कूल वाहनों को पर परिवहन विभाग ने सख्ती की थी, जिसमें एक तय स्पीड में बसों को चलाया जाना था। लेकिन कुछ स्कूल बस ड्राइवर लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे छात्रों की जान पर बन आती है
: इंदौर में स्कूल बस दुर्घटना में बच्चे हुए घायल