8 साल की नितिशा निमजे ने जीता गोल्ड मेडल, पिता है कैंसर से पीड़ित

उज्जैन : 8 साल की नितिशा निमजे ने जीता गोल्ड मेडल ३ खिलाड़ियों को हरा कर बनी विजेता, पिता है कैंसर से पीड़ित 


आशाजीत एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी व उज्जैन (महानगर) जिला दुर्गा वाहिनी की संयोजिका श्रीमती आशा श्रीवास्तव द्वारा पिछले पांच माह से प्रदान किए जा रहे निःशुल्क कराते प्रशिक्षण केन्द्र में कराते सीख रही है, 8 साल की नितिशा निमजे ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई बोर्ड की जिला स्तरीय कराते चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।


गोल्ड मेडल जीतने पर उसका चयन सितंबर में उज्जैन में होने वाली कराते की स्टेट चैंपियनशिप के लिए हो गया है। 


नितिशा के पिता संजय निमजे कैंसर से जूझ रहे हैं। संजय बोले- जिंदगी रही तो बेटी को नेशनल खिलाड़ी बनाऊंगा, कैंसर से लड़ते-लड़ते उनके जीवनभर की जमा पूंजी खत्म हो गई, लेकिन बेटी के गोल्ड जीतने से फिर जीने का हौंसला मिल गया।