राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्पित जीवन में अर्जित सम्पूर्ण सम्पत्ति

इंदौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार में आई के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती नलिनी चाँदेकर की स्मृति में सोमवार को आयोजित - शोक बैठक में स्व. अमृत वामन चाँदेकर और स्व. श्रीमती नलिनी चाँदेकर आई द्वारा अपने जीवन में लिए गए संकल्प को उनके इच्छा पत्र (वसीयत) अनुसार आज पूरा किया गया। उल्लेखनीय है कि 112/2 नंदानगर स्थित चाँदेकर दम्पति का निजी आवास था जो गुरु माउली के नाम से प्रसिद्ध था। उनके निधन के पश्चात परिजनों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन्दौर के विभाग संघचालक शैलेन्द्र महाजन व जिला संघचालक प्रेम सोनी को सम्पत्ति संबंधी समस्त अभिलेख लक्ष्मणराव नवाथे एवं क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला की उपस्थिति में सुपुर्द किए गए, इस अवसर पर उनके इन्दौर-मुबंई- देवास स्थित परिजन चाँदेकर- सुपेकर व फड़के परिवार उपस्थित रहे



उल्लेखनीय है कि स्व. अमृत वामन चाँदेकर नंदानगर क्षेत्र में शाखा के कार्यवाह थे। स्थानीय  स्वयंसेवकों का उनके निवास पर आना-जाना था।इनकी कोई संतान न होने के उपरांत भी सभी स्वयंसेवकों को पुत्रवत् प्रेम करते थे। धीरे-धीरे संघ संस्कारों से प्रेरित हो आपने अपने आवास का प्रथम तल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कार्यालय के उपयोग हेतु प्रदान किया। जो कई विस्तारक, प्रचारक एवं अन्य समयदानी कार्यकर्ताओं का निवास हुआ करता था व है।


आप ही की प्रेरणा व सहयोग के उपरांत कई जीवनदानी कार्यकर्ता आज देशभर में कार्यरत हैं। अब आई के कक्ष से आवाज नहीं आएगी कि, कौन से विभाग की बैठक चल रही है, कौन-कौन आया है, लाइट-पंखा चालू है कि नहीं, नीचे से गरम चाय ले जाना, इतनी रात हो गई वे (प्रचारक) अभी तक आए क्यों नहीं, वो प्रवास में कहां जा रहे हैं, कितने दिन बाद आएंगे आदि। अब अपने कक्ष से आई की आवाज नहीं आएगी लेकिन उनका स्नेह, प्यार और संस्कार अनुशासन हेतु हमेशा प्रेरित करता रहेगा।


आयोजित सभा में वरिष्ठ प्रचारक प्रकाशजी सोलापुरकर, गोपालजी येवतीकर, प्रांत प्रचारक बलिरामजी, प्रांत सहकार्यवाह विनीत नवाथे, दिनेशजी गुप्ता, पुरुषोत्तमजी गुप्ता, विभाग प्रचारक आशीष जादम, किशोर गौरे, डॉ. सुभाष बारोड़, चंद्रमोहन दुबे, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रांत विभाग और जिले के बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ता और मातृ शक्ति उपस्थित थीं



संगीत शिष्यों द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किए गए तथा आपकी स्मृति में प्रति वर्ष संगीत प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रमोहन दुबे एवं दिनेश दवे द्वारा किया गया प्रांतभर में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित समर्पण कार्यक्रम के दिन आई देवलोकगमन तो कर गई लेकिन स्वयंसेवकों और समाज को समर्पण का अनुकरणीय संदेश भी दे गई।