MPEB के सीनियर ऑफिसर प्रदीप मिश्रा व अन्य साथी के साथ कालिंदी गोल्ड सिटी मैं मारपीट की घटना हुई घटना की रिपोर्ट बाणगंगा थाने में दर्ज कराई गई

 



फ़रियादी  प्रदीप मिश्रा व  साथी गोलू चौहान, अजय पवार ,संदीप त्रिवेदी ,राकेश यादव ,दिनेश कैथवास ,अर्जुन पवार के साथ बाणगंगा थाने में जाकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि फरियादी मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वितरण केंद्र भवरासला में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। दिनांक 01/08/ 2021 के रात करीब 8:30 बजे कंट्रोल रूम पर सूचना मिली की कालिंदी गोल्ड के पर्ल सेक्टर मैं लाइट बंद है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही प्रदीप मिश्रा  अपने अन्य साथी गोलू चौहान ,अजय पवार के साथ में अधिकृत वाहन महिंद्रा पिकअप क्रमांक MP 09 GH 4844 से पर्ल सेक्टर कालिंदी गोल्ड सिटी कॉलोनी पहुंचे जहां पर खंबे से लाइन ठीक कर रहे थे। तभी वहां पर तीन लोग आए और गाली गलौज करने लगे और ट्रांसफार्मर लगाने का  कहने लगे जब उनको बताया गया। कि ट्रांसफार्मर के लिए हमारे सीनियर अधिकारी से ऑफिस में जाकर संपर्क करें यह कहने के बाद हम पुनः लाइट सुधारने का काम करने लगे तो तीनों आरोपी ने कार्य नहीं करने दिया व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई व गाली गलौज करने लगे जब इसका विरोध किया तो उन तीनों आरोपी ने हमारे साथ मारपीट की तभी कॉलोनी के रहवासियों ने हमें उन से छुड़ाया उनमें से दो आरोपी को पकड़कर घटना की जानकारी संबंधित अधिकारी को देकर अपने सीनियर अधिकारी के साथ में आरोपी लखन पटेल एवं बबलू को लेकर बाणगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई पकड़े गए आरोपी की  जांच अधिकारी एसआई सुकलाल भावर के द्वारा की गई|

Popular posts
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया