मध्य प्रदेश इंदौर मैं आयोजित स्पर्धा में छत्रपति श्री शिवाजी महाराज का सिंधुदुर्ग किला आकर्षण का केंद्र रहा।

मध्य प्रदेश इंदौर में _श्री स्वर ध्वज पथक,इंदौर द्वारा दीवाली किल्ला स्पर्धा 2020 के अन्तर्गत श्री स्वर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का " सिंधुदुर्ग किल्ला "- की प्रतिकृति। श्री क्षेत्र तुलजा भवानी मंदिर,राम नगर सयाजी होटल के पिछे में बनाई गई है। 


महाराष्ट्र और छत्रपति शिवाजी महाराज की संस्कृति किल्ला निर्माण जो कि महाराष्ट्र में दिवाली के समय बड़े धूमधाम से किया जाता है। वही परंपरा इंदौर मध्य प्रदेश मे प्रदेश क प्रथम ढोल पथक श्री स्वर द्वारा इसे शुरू किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस स्पर्धा में छोटे बड़े किलो का निर्माण किया गया मुख्या आकर्षण का केंद्र _श्री स्वर ध्वज पथक,इंदौर द्वारा द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का सिंधुदुर्ग किल्ला रह।