मध्यप्रदेश महिलाओं के लिए छह दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम प्रशिक्षण

इंदौर महिलाओं के लिए छह दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम प्रशिक्षण


राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन दवारा प्रदेश की महिलाओं हेतु ऑनलाइन अल्पविराम का विशेष आनंद शिविर आयोजित किया। गया है। यह छह दिवसीय शिविर 9 जुलाई से 14 जुलाई 2020 तक संचालित होगा। अल्पविराम, आनंद शिविर हेतु www.anandsansthanmp.in पर ऑनलाइन पंजीयन कर कर सकते हैं। इस हेतु "पंजीयन प्रारंभ आनंद शिविर" पर पंजीयन की सविधा उपलब्ध है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कुल 40 सीटें उपलब्ध हैं। शिविर के दौरान प्रत्येक दिन यह सत्र साढ़े 3 बजे से प्रारंभ होकर साढ़े 5 बजे तक संचालित होगा। शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी 40 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि, व्यक्तियों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। भौतिक सुविधायें तथा समध्दि अकेले आनंदपर्ण मनोस्थिति का कारक नहीं होती। यह आवश्यक है कि व्यक्ति का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित हो। राज्य आनंद संस्थान का यह प्रयास है कि ऐसे "आनंदकों" को तैयार किया जाए, जो सकारात्मक जीवन-शैली अपनाने की आवश्यक विधियाँ उपलब्ध करा सकें।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image